Site icon Navpradesh

interesting! गांजा तस्करी के मामले में पुलिस कर रही पुलिसवाले की ही तलाश

smack trafficking, police, police personnel, search, bodla police, chilfi police station, dial 112, assistant constable, absconding, navpradesh

bodla police with seized smack and '112 vehicle'

बोड़ला/रायपुर/नवप्रदेश। गांजा तस्करी (smack trafficking) के मामले में पुलिस (police) ही पुलिसवाले (police personnel) की तलाश (search) कर रही है। दरअसल बोड़ला पुलिस (bodla police) ने गांजा तस्करी (smack trafficking) के मामले में चिल्फी थाने (chilfi police station) में डॉयल 112 (dial 112) सर्विस में लगे वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है। जबकि कार्रवाई के दौरान वाहन में बैठा सहायक आरक्षक (assistant constable) फरार (absconding) है।

पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान चिल्फी के ‘112 वाहन’ से 98 किलो 110 ग्राम गांजा (smack) जब्त किया गया, जो करीब 5 लाख रुपए का है। वाहन को भी जब्त किया गया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, बोड़ला थाने (bodla police station) के प्रभारी अनिल शर्मा को सूचना प्राप्त हुई थी कि चिल्फी की ओर से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों में गांजे की तस्करी की जा रही है।  जिसके बाद बोड़ला में नाकेबंदी की गई। इस दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक डब्ल्यूबी -24 एके-4262 बोड़ला की ओर आ रही थी।

लेकिन नाकेबंदी देखकर गाड़ी में बैठा चालक व एक अन्य शख्स अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग निकले। कार की तलाशी लेने पर उसमें तीन अलग-अलग बड़े बोरों के अंदर पैकेट में रखा गया करीब 98 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। बोड़ला थाने ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।

दस्तावेज के आधार पर चला ड्राइवर का पता

वाहन के दस्तावेज के आधार पर वाहन मालिक व उसके ड्राइवर का पता चल गया। वाहन मालिक से पूछताछ करने पर वाहन में सवार दो लोगों की पहचान सहायक आरक्षक (assistant constable) नरेन्द्र चंद्रवंशी, थाना चिल्फी (chilfi police station) वं ललित राजपूत वाहन चालक डॉयल-112, थाना चिल्फी के रूप में की गई। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाकर आरोपी ललित राजपूत को गिरफ्तार किया गया है जबकि फरार आरोपी सहायक (absconding assistant constable) आरक्षक नरेन्द्र चंद्रवंशी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। डायल 112 सर्विस का काम प्राइवेट कंपनी देखती है।

एक आरक्षक भी गिरफ्तार, दोनों निलंबित

उपरोक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ एवं स्थल निरीक्षण किये जाने पर थाना चिल्फी (chilfi police station) के आरक्षक (constable) दिलीप चंद्रवंशी के किराए के मकान से पृथक से लगभग 8 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसमें थाना चिल्फी में अपराध दर्ज किया गया और दिलीप चंद्रवंशी को प्रकरण में गिरफ्तार (arrested) किया गया। दोनों प्रकरण में विवेचना जारी है। वहीं प्रकरण में आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी एवं सहायक आरक्षक नरेन्द्र चंद्रवंशी के आरोपी होने से दोनों को निलंबित किया जाकर पृथक से विभागीय कार्रवाई की जा रही है। विस्तृत जांच किये जाने के लिए पृथक से आदेशित किया गया है।

 

Exit mobile version