Site icon Navpradesh

Sirastti Village Incident : सुकमा में नक्सली हिंसा…मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या…कई लोगों से मारपीट…

Sirastti Village Incident

Sirastti Village Incident

Sirastti Village Incident : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार देर रात माओवादियों ने एक बार फिर हिंसक वारदात को अंजाम दिया। केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी और कई अन्य ग्रामीणों के साथ मारपीट की। आरोप है कि माओवादियों ने इन ग्रामीणों पर पुलिस को मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।

रात में गांव में घुसे माओवादी

सूत्रों के मुताबिक, देर रात करीब एक दर्जन माओवादी ग्रामीण वेशभूषा में सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीण पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र को पकड़कर उनकी हत्या(Sirastti Village Incident) कर दी। इसके अलावा कुछ अन्य ग्रामीणों को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया गया।

मौके पर रवाना हुई पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों(Sirastti Village Incident) द्वारा की गई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version