Site icon Navpradesh

साहब ये टेंडर का मामला है, इसलिए पार्षद और ठेकेदार में जूतम पैजार

पेपर वेट से तोड़ी ठेकेदार की नाक जोन 9 का मामला पहुंचा थाने

रायपुर/ Capital Municipal Corporation Zone 9 गुरुवार की दोपहर राजधानी के नगर निगम जोन 9 के कार्यालय में टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे ठेकेदार और भाजपा पार्षद के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में ठेकेदार लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार संघ मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा गया। वहीं इस मामले में पार्षद रोहित साहू को भी चोट आई है। इसके बाद पार्षद भी एफआईआर दर्ज कराने मोवा थाना पहुंच गए। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने ठेकेदार ओम राठौर को पेपर वेट से मारा है, जिससे ठेकेदार की नाक में चोट आई है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा पार्षद रोहित साहू और निगम में रजिस्टर्ड ठेकेदार ओम राठौर के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया था। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर निकला था, लेकिन पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम उनके वार्ड में काम करें। गुरुवार को जब ठेकेदार ओम राठौर टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे, तभी पार्षद रोहित साहू भी मौके पर पहुंच गए और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान टेबल पर पड़े पेपर वेट से रोहित ने ओम की नाक पर हमला कर दिया। इस हमले में ओम को चोट आई है। विवाद के बाद ओम का एक वीडियो वायरल होने लगा , जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर मैं मरता हूं या मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार पार्षद रोहित साहू होंगे। ठेकेदार ने अपनी जान को खतरा भी बताया है। ठेकेदार ओम राठौर का आरोप है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू पिछले 3-4 सालों से दादागिरी कर रहे है। वो जिसे कहते है उसे टेंडर दिया जाता है। मैंने टेंडर का फार्म भरा था, जो आज निकलना था। इसके लिए मैं जोन कार्यालय पहुंचा था। मैं अकेला था और सुनियोजित तरीके से पार्षद रोहित साहू ने मुझ पर हमला किया है।

Exit mobile version