बासेल/नवप्रदेश।गत उपविजेता भारत की पीवी सिंधू (PV shindu) ने चौथी सीड चीन की चेन यू फेई (Chen Yu Fei) को शनिवार को लगातार गेमों में 21-7, 21-14 से हराकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता (World badminton tournament) के फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया।
पांचवीं सीड सिंधू (PV shindu) लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं और इस टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने से एक कदम दूर रह गई हैं। सिंधू ने पिछले दो साल इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीते थे।
वह विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। पांचवीं सीड सिंधू ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ताइपे की ताई जू यिंग को हराया था और अब सेमीफाइनल में उन्होंने विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की यू फेई को 40 मिनट में शिकस्त दे दी। वह इस साल इससे पहले इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचीं थीं।