नई दिल्ली, नवप्रदेश। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगवॉर (Sidhu Moosewala Murder) ने एक अलग ही रूख ले लिया है। सभी गैंग वाले एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद इस खबर ने तूल पकड़ लिया और मूसेवाला के सपोर्टर ग्रुप ने भी खुलेआम चैलेंज कर दिया है कि भाई का बदला 2 दिन में ले लेंगे।
पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और नीरज बवाना गैंग (Sidhu Moosewala Murder) एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। तभी ये दोनों गैंग एक-दूसरे के सपोर्टर को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और गोलियां बरसा रहे हैं।
बता दें कि नीरज बवाना गैंग ने खुलेआम ऐलान करते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे। बता दें कि नीरज बवाना का नाम हाल ही में पहलवान सुशील कुमार मामले में काफी चर्चा में रहा था।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक बार फिर पंजाब में गैंगवार शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है।
कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे।
मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत सिंह और शरद को 5 दिन के प्रोडक्ट्स वारंट पर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं।

