Site icon Navpradesh

श्याम सुंदर गुप्ता बने रायपुर मंडल के नए रेल प्रबंधक

shyam sundar gupta, raipur, drm, navpradesh,

drm shyamsunder gupta

रायपुर/नवप्रदेश। श्याम सुंदर गुप्ता (shyam sundar gupta) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर (raipur) रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (drm) के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्याम सुंदर गुप्ता 1991 बैच के भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा के अधिकारी हैं।

रायपुर (raipur) रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (drm) बनने से पहले गुप्ता मध्य रेलवे -मुंबई में मुख्य माल यातायात प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। श्याम सुंदर गुप्ता (shyam sundar gupta) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, एमटेक की डिग्री प्राप्त की है। जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से फाइनेंस में एमबीए की उपाधि हासिल की है ।

किए ये सरहानीय कार्य

गुजरात के कच्छ क्षेत्र में 1998 में आये साइक्लोन एवं 2001 में आए भूकंप से हुई जनहानि एवं रेलवे क्षति को सामान्य करने एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने में गुप्ता का विशेष योगदान रहा है। इसके लिए उनके कार्यों को काफी सराहा गया था। गुप्ता उस समय क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर कार्यरत थे ।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version