Site icon Navpradesh

Shubman Gill : सचिन की बेटी संग हैं इस खिलाड़ी के अफेयर के चर्चे, जानिए कौन है ये स्टार क्रिकेटर…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। 23 साल के शुभमन गिल इस वक्त भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बन गए हैं। टेस्ट मैच हो या टी-20 और वनडे क्रिकेट हर जगह शुभमन गिल के बल्ले का दम देखने को मिल रहा है।

टीम इंडिया जिस ट्रांजिशन से गुजर रही है और भविष्य के लिए खिलाड़ियों को तैयार (Shubman Gill) किया जा रहा है, उसको देखते हुए शुभमन गिल का लगातार रन बनाना और बेहतर प्रदर्शन करना भारतीय फैन्स की उम्मीदें जगाता है।

23 साल के शुभमन गिल अब क्रिकेट फैन्स के फेवरेट बन रहे हैं, छोटे से करियर में उन्होंने बड़ा नाम किया है। शुभमन गिल की कहानी क्या है, ये अब हर कोई जानना चाहता (Shubman Gill) है। हम बताते हैं आपको 23 साल के शुभमन गिल की कहानी…

23 साल के शुभमन गिल अब जिस तरह से शॉट खेलते हैं, तब हर कोई उनका तकनीक का कायल हो जाता है। ये अभी से नहीं बल्कि बचपन से ही है, क्योंकि उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की और घरवालों ने भी काफी सपोर्ट किया।

पंजाब के फाजिल्का से आने वाले शुभमन गिल ने शुरुआत में वहां पर ही क्रिकेट खेला, उनके पिता ने उनकी काफी मदद की। शुभमन ने खुद बताया था कि उनके पापा बॉलर्स को चैलेंज देते थे कि जो शुभमन को आउट करेगा, तो उसे 100 रुपये ईनाम (Shubman Gill) मिलेगा।

शुभमन गिल के मुताबिक, उनका परिवार पूरी तरह से अपनी खेती पर निर्भर था। लेकिन सारे खेत और घर गांव में थे और उनकी प्रैक्टिस चंडीगढ़ में ही मुमकिन हो पाती थी। तब पापा ने बड़ा फैसला किया और चंडीगढ़ शिफ्ट गए हैं।

इसका असर खेती पर भी पड़ा, शुभमन के मुताबिक वह अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकें इस वजह से पापा चंडीगढ़ से गांव खेती के लिए आते थे और मैं वहां अपनी प्रैक्टिस करता था।

शुभमन गिल पंजाब से ही आते हैं और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी पंजाब की शान हैं। ऐसे में जब शुभमन गिल पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, तब युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे सीनियर प्लेयर्स ने उनका साथ दिया और काफी कुछ सिखाया।

शुभमन ने बताया था कि लॉकडाउन के वक्त युवराज सिंह ने उनकी काफी मदद की, वह उनके पास ही जाया करते थे और उनके साथ प्रैक्टिस, जिम और बाकी गपशप होती थीं। शुभमन ने युवराज को अपना मेंटर भी बताया है।

अंडर-19 से लेकर घरेलू क्रिकेट तक शुभमन गिल ने हमेशा ही रनों की बरसात की है, उनके नाम 40 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 53 की औसत से 3200 से ज्यादा रन हैं, साथ ही 76 लिस्ट-ए मैच में 54.12 की औसत से करीब साढ़े तीन हजार रन हैं।

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया में एंट्री मिली, पहले छोटी सीरीज में मौका मिला और अब वह टीम इंडिया के मज़बूत ओपनर बन रहे हैं।

23 साल के युवा शुभमन गिल क्रिकेट मैदान पर अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फॉलोइंग है, युवा फैन्स भी उनके दीवाने हैं।

छोटे से करियर में ही शुभमन गिल के कुछ अफेयर के चर्चे भी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं।

सारा और शुभमन गिल को लेकर फैन्स ने ऑनलाइन बातें कही हैं, यहां तक कि स्टेडियम में भी फैन्स शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर का नाम लेकर चिढ़ाते रहे हैं।

हालांकि, दोनों की ओर से कभी भी इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है। सिर्फ सारा तेंदुलकर ही नहीं हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी शुभमन गिल का नाम जोड़ा गया था।  

Exit mobile version