अब अमेरिकियों को आसानी से मिलेगा भारत का झींगा, शरू होगा ये खास प्रोजेक्ट navpradesh 5 years ago srimp नई दिल्ली/नवप्रदेश। अब भारत का झींगा (shrimp) अमेरिका के लोगों (americans) को और भी आसानी से मिलेगा। अमेरिका को इसका सीधा निर्यात (export) दुनिया की सबसे बड़ी रिटले कंपनी वॉलमार्ट इंक (walmart inc) करने जा रही है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) से सीधे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एंड टू एंड श्रिम्प ट्रैसेबिलिटी परियोजना शुरू की है। वॉलमार्ट इंक (walmart inc) ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में पाए जाने वाले झींगे (shrimp) काे अमरीका (america) में सैम्स क्लब स्थानों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक शुरू की गयी है। यह पायलट प्रोजेक्ट भारत में किसान से झींगा (shrimp) निर्यात (export) को एक विदेशी रिटेलर तक ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का पहला उपयोग है। यह इलाके में सी फूड उत्पादकों को आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने और उत्पाद में ग्राहक का विश्वास मजबूत करने में मदद करेगा तथा भारत को सी फूड के पसंदीदा स्रोत के रूप में बढ़ावा देने में सहयोग करेगा जबकि अमरीका में उपभोक्ताओं के लिए खाद्य ट्रैसेबिलिटी और पारदर्शिता को बढ़ाएगा। अमेरिका सबसे बड़ा आयातक वर्ष 2018 में कुल झींगा निर्यात में से 46 प्रतिशत सिर्फ अमरीका गया था। इस हिसाब से अमेरिका भारतीय झींगें (shrimp) का सबसे बड़े आयातक है। उसने कहा कि ब्लॉकचेन एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से एक जटिल आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में डेटा को डिजिटाइज करने और जानकारी साझा करने का एक तरीका है। झींगा आपूर्ति श्रृंखला में ब्लॉकचेन की शुरुआत अनुपालन उद्देश्यों के लिए है। फार्म स्तर से ट्रैसेबिलिटी प्रदान करना और परिवहन प्रक्रिया में विस्तार करने में मदद कर सकती है। यह झींगा (shrimp) के विकास और प्रसंस्करण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रक्रियाओं की निगरानी भी कर सकता है। {{#message}}{{{message}}}{{/message}}{{^message}}Your submission failed. The server responded with {{status_text}} (code {{status_code}}). Please contact the developer of this form processor to improve this message. Learn More{{/message}}{{#message}}{{{message}}}{{/message}}{{^message}}It appears your submission was successful. Even though the server responded OK, it is possible the submission was not processed. Please contact the developer of this form processor to improve this message. Learn More{{/message}}Submitting…
नई दिल्ली/नवप्रदेश। अब भारत का झींगा (shrimp) अमेरिका के लोगों (americans) को और भी आसानी से मिलेगा। अमेरिका को इसका सीधा निर्यात (export) दुनिया की सबसे बड़ी रिटले कंपनी वॉलमार्ट इंक (walmart inc) करने जा रही है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) से सीधे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एंड टू एंड श्रिम्प ट्रैसेबिलिटी परियोजना शुरू की है।
वॉलमार्ट इंक (walmart inc) ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में पाए जाने वाले झींगे (shrimp) काे अमरीका (america) में सैम्स क्लब स्थानों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक शुरू की गयी है। यह पायलट प्रोजेक्ट भारत में किसान से झींगा (shrimp) निर्यात (export) को एक विदेशी रिटेलर तक ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का पहला उपयोग है। यह इलाके में सी फूड उत्पादकों को आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने और उत्पाद में ग्राहक का विश्वास मजबूत करने में मदद करेगा तथा भारत को सी फूड के पसंदीदा स्रोत के रूप में बढ़ावा देने में सहयोग करेगा जबकि अमरीका में उपभोक्ताओं के लिए खाद्य ट्रैसेबिलिटी और पारदर्शिता को बढ़ाएगा।
वर्ष 2018 में कुल झींगा निर्यात में से 46 प्रतिशत सिर्फ अमरीका गया था। इस हिसाब से अमेरिका भारतीय झींगें (shrimp) का सबसे बड़े आयातक है। उसने कहा कि ब्लॉकचेन एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से एक जटिल आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में डेटा को डिजिटाइज करने और जानकारी साझा करने का एक तरीका है। झींगा आपूर्ति श्रृंखला में ब्लॉकचेन की शुरुआत अनुपालन उद्देश्यों के लिए है। फार्म स्तर से ट्रैसेबिलिटी प्रदान करना और परिवहन प्रक्रिया में विस्तार करने में मदद कर सकती है। यह झींगा (shrimp) के विकास और प्रसंस्करण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रक्रियाओं की निगरानी भी कर सकता है।