छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फाल्गुन की भक्ति रसधारा को समर्पित श्री श्याम फाग उत्सव (Shri Shyam Phag Utsav Raipur) का भव्य आयोजन आगामी 24 फरवरी को किया जाएगा। श्री श्याम संकीर्तन प्रचार समिति के तत्वावधान में आयोजित यह दिव्य फाग उत्सव एवं भजन निशा “श्री श्याम रंग में रंगी चुनरिया” राजधानी के हृदय स्थल एम.जी. रोड स्थित श्री जैन दादा बाड़ी प्रांगण में संपन्न होगी।
आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रथम बैठक डीडी नगर गोल चौक स्थित तिरुमला टावर में आयोजित की गई, जिसमें रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए श्याम प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुई, जिसके पश्चात समिति गठन, आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और दायित्वों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी गंभीरता से विचार किया गया।
समिति ने बताया कि श्री श्याम फाग उत्सव (Shri Shyam Phag Utsav Raipur) के अवसर पर देश के ख्यातिप्राप्त भजन गायकों द्वारा श्री श्याम बाबा की महिमा का संगीतमय गुणगान किया जाएगा। जयपुर की सुरभि चतुर्वेदी, ग्वालियर के मनोज शर्मा तथा छत्तीसगढ़ के पलाश शर्मा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम बाबा को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा, वहीं फूलों की होली और इत्र वर्षा के साथ फाल्गुनोत्सव को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार इस पावन अवसर पर संत समाज की उपस्थिति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। समिति ने प्रदेशभर के श्याम प्रेमियों से इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भक्तिमय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।

