Site icon Navpradesh

राज्य सरकार के कर्मचारियों को झटका, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की छुट्टी रद्द, जानिए कारण….

Corona infection, Prevention, Entire Raipur district, Containment Zone,

Mantralaya Naya Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Govardhan Puja : छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों को इस दिवाली में एक झटका लगा है। तीन साल से मिल रही गोवर्धन पूजा और भाई दूज का अवकाश इस बार ऐच्छिक कर दिया गया है। तीन सालों से यह छुट्टी सार्वजनिक थी लेकिन किसानों को हो रही दिक्क्तों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पांच दिवसीय दिवाली मनाने की प्रथा है। इसमें दिवाली के दूसरे दिन गोवर्द्धन पूजा और तीसरे दिन भाई दूज मनाया जाता है। 2018 में सरकार बनते ही राज्य सरकार ने गोवर्धन पूजा और भाईदूज के दिन सार्वजनिक अवकाश (Govardhan Puja) घोषित किया था। जिसे इस बार रद्द कर ऐच्छिक कर दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। सचिव ने कहा कि इस वर्ष 5 और 6 नवंबर को ऐच्छिक छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में सरकारी कर्मचारीगण अपनी सुविधानुसार इसका लाभ उठा सकते हैं।

आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख गोवर्द्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि अवकाश देने से प्रदेश में किसानों को मिलने वाला बोनस कोपरेटिव बैंक मे छुट्टी होने से नहीं मिला पाएगा। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अंचल में मौजूद को-आपरेटिव बैंक दिवाली के समय बंद न हो और किसानों को मिलने वाले बोनस में देरी न हो।

Exit mobile version