मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र में बनने जा रही शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (shivsena-ncp-congress) गठबंधन की सरकार (government) में मंत्रिमंडल (cabinet) के विभागों के बंटवारे (portfolio sharing )को लेकर सहमति बन गई है।
गठबंधन में छोटी पार्टी (44 सीटें) होने के बावजूद कांग्रेस खासे फायदे में होगी। सूत्रों की मानें तो तीनों दलों (shivsena-ncp-congress) के शीर्ष नेताओंं के बीच मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे (portfolio sharing) पर सहमति बन गई है।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र का सत्ता संघर्ष, आया ये बड़ा आदेश
शिवसेना को मुख्यमंत्री व 15 मंत्री, एनसीपी को उपमुख्यमंत्री व 13 मंत्री व कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष व 13 मंत्रिपद मिलेंगे। यानी छोटी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस खासे फायदे में रहेगी। बताया जा रहा है कि सत्ता (government) में कैबिनेट (cabinet) विभागों (portfolio) के बंटवारे (sharing) को लेकर तीनों दलाेंं (shivsena-ncp-congress) की सहमति बन गई है।
इसे भी पढ़ें: लो… सिंधिया की ‘चाल’ से मप्र की राजनीति में आ ही गया भूचाल