मुंबई/ए.। Shivsena Against ED Action : प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगा है, जिसमें लिखा है- यहां ईडी के नोटिस दिए जाते हैं। बात हो रही है मुंबई स्थित महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा कार्यालय की, जिसके बाहर शिवसैनिकों (Shivsena Against ED Action) की ओर से होर्डिंग लगाए गए है। इन होर्डिंग में लिखा है-यहां ईडी के नोटिस दिए जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसैनिकों ने मुंबई के भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर सोमवार की रात को होर्डिंग लगाए हैं। इन होर्डिंग पर शुरू में लाल रिवर्स स्क्रीन में अंग्रेजी में ‘एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट’ लिखा है। इसके बाद जो मराठी में लिखा है, उसका अर्थ कुछ ऐसा है- ‘यहां भाजपा विरोधी जनप्रतिनिधियों को नोटिस दिए जाते हैं’।
इन होर्डिंग के बाद अब महाराष्ट्र में एक बार फिर से भाजपा बनाम शिवसेना (Shivsena Against Mumbai) का माहौल दिखाई पड़ सकता है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पिछले माह एक शिवसेना विधायक को नोटिस जारी किया गया था वहीं अब शिवसेना के दिग्गज नेता तथा राज्यसभा संासद संजय राउत की पत्नी को भी ईडी ने 55 लाख रुपए के कर्ज के मामले में नोटिस जारी किया है।
ईडी दफ्तर पर ये लिखा शिवसैनिकों ने
इससे पहले सोमवा की दोपहर मुंबई स्थित ईडी दफ्तर का नाम ही बदल दिया। ईडी के कार्यालय को ‘भाजपा प्रदेश कार्यालयÓ बताने वाले पोस्टर लगा दिए। शिवसैनिकों का व्यवहार काफी सुर्खियों में है। वहीं दूसरी ओर डोंबिवली में शिवसेना आक्रामक हो गई है तथा शिवसेना की ओर से wesupportSanjayRaut लिखे बैनर लगाए गए हैं।