Site icon Navpradesh

Shivraj Singh Chouhan : शिवराज सिंह चौहान की प्लाइट में अचानक आई खराबी, हैदराबाद का दौरा किया रद्द

भोपाल, नवप्रदेश। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सम्राट विक्रमादित्य उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद जा रहे थे। विमान में अचानक आई खराबी की वजह से उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा है। सीएम अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद जा रहे थे।

शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ स्टेट हैंगर पहुंच गए थे। इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी के बारे में उन्हें सूचना मिला। कुछ देर इंतजार के बाद वह वापस घर लौट आए। विमान में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया है।

दरअसल, हैदाराबाद में सम्राट विक्रमादित्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन था। सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम वहां पहले से तय था। उन्होंने जाने की पूरी तैयारी कर ली थी। ऐन वक्त पर फ्लाइट में खराबी आ गई।

इसके बाद दौरा रद्द करना पड़ा है। इसके बाद यह तय हुआ है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित (Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। इससे पूर्व भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर में खराबी आ चुकी है। सीएम अभी किराए के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।

कोविड काल में सरकारी हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इसके बाद से वह खराब पड़ा है। अब सरकार नए विमान खरीदने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान हैदराबाद दौरे से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आए (Shivraj Singh Chouhan)  थे। उन्होंने प्रदेश के युवक और युवतियों से संवाद किया था। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी में जाकर पौधारोपण किया था। पौधारोपण के बाद उन्होंने मीडिया से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

Exit mobile version