Site icon Navpradesh

Shivraj Singh Chauhan : बेटी की शादी की तरह की थी तैयारी, विदा करते हुए मन भारी हो रहा… NRI सम्‍मेलन के समापन पर भावुक हुए शिवराज

इंदौर, नवप्रदेश। 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में चल रहा 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया है। तीसरे और अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस आयोजन की तैयारी बेटी की शादी की तरह की,

तीन दिन आनंद, उत्सव और उमंग के रहे, 3 दिन कैसे कटे पता ही नहीं चला। मेरा मन भावविभोर है, प्रसन्नता से भरा है, लेकिन उदासी भी भरी है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 27 प्रवासी भारतियों को विदेशों में भारत का मान बढ़ाने के लिए सम्मानित किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘’मैं भाव विभोर हूं, इंदौर ने वैसे ही तैयारी जैसे बेटी की शादी की होती है, तीन दिन आनंद के उत्सव के और अब मन सोच के भारी हो रहा है कि आप चले जाओगे, जो बात इस जगह है वो कहीं पर नहीं।‘‘ सीएम शिवराज ने कहा- ‘’आपने जो पेड़ लगाए हैं, उनमें क्यूआर कोड़ लगाए गए हैं, जिसे आप स्कैन कर अपने पेड़ की प्रगति देख सकते हैं।

विश्व का कल्याण तब होगा, जब पर्यावरण बचा रहेगा, इसलिए हमने आपसे पेड़ लगवाया।‘’ सीएम शिवराज ने प्रवासी भारतियों से कहा कि आप जहां के भी हो वहां भारतीय छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क जरूर बनाएं। उन्होंने कहा कि आप यहां निवेश करें तो अच्छा, लेकिन न भी आएं तो यहां घूमने जरूर आएं।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। विदेश मंत्री ने कहा कि- इतना भव्य और अद्भुत आयोजन के लिए शिवराज जी और उनकी टीम को बधाई।

Exit mobile version