Site icon Navpradesh

Shivraj Singh Chauhan : सीएम ने की नक्सल उन्मूलन की समीक्षा, साथ ही की हॉक फोर्स के जवानों से चर्चा

Shivraj Singh Chauhan,

भोपाल, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से लोगों का जीवन आसान हो। जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़े।

सामूहिक वन प्रबंधन का भी प्रभावी क्रियान्वयन (Shivraj Singh Chauhan) होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बालाघाट जिले के मुक्की में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हॉक फोर्स में स्थानीय युवाओं की भर्ती आवश्यक है। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित निर्देश पूर्व में दिए (Shivraj Singh Chauhan) जा चुके हैं।

आत्म-समर्पण कर चुके नक्सलियों का नक्सल नियंत्रण अभियान में सहयोग लिए जाने की योजना पर अमल हो रहा है। हॉक फोर्स के जवान जिन स्थान पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, वहाँ न्यूनतम जरूरतों और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने हॉक फोर्स के जवानों को वर्ष 2018 से छठवें वेतनमान के अनुसार दिए जा रहे प्रोत्साहन भत्ते को सातवें वेतनमान में भी कायम रखे जाने पर सहमति जताई। प्रक्रिया के पालन के निर्देश पूर्व में ही दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवाएँ दे रहे हॉक फोर्स के जवानों से मुलाकात कर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विपरीत परिस्थितियों में भी काम करने में आने वाली समस्याओं की पड़ताल करते हुए बेहतरीन कार्य करने पर जवानों की हौसला अफजाई की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हॉक फोर्स के जवानों से कहा कि आपकी सेवाएँ सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि एक मिशन है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सौंपा गया महत्वपूर्ण दायित्व है। आप बड़े मिशन के लिए कार्य कर रहे हैं। आपका पराक्रम और समर्पण सराहनीय है। आपके साहस और शौर्य को मैं प्रणाम करता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर हिंसा की विचारधारा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतंत्र में इसका कोई स्थान नहीं है। प्रदेश के अनेक हिस्सों में अपराधों में लिप्त तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, कलेक्टर बालाघाट डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ समीर, हॉक फोर्स के कमांडेंट श्री आदित्य सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version