बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भले इन दिनों फिल्मों में नजर न आ रही हों, लेकिन शिल्पा की ब्रैंड वैल्यू कभी कम नहीं हुई है। शिल्पा की मानें तो अपनी ब्रैंड वैल्यू को समय के साथ टॉप पर रखना आसान काम नही है। ब्रैंड वैल्यू को बढ़ाने की बहुत कीमत चुकानी पड़ती है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंची शिल्पा ने प्रॉडक्ट इंडॉर्समेंट और ब्रैंड वैल्यू पर बात की। शिल्पा बताती हैं, मैं अपनी जिंदगी इस तरह से जीने की कोशिश करती हूं, जिससे जागरूकता फैले और जानकारी लोगों तक पहुंचे, जिससे लोग एक हेल्दी लाइफ जिएं। फिर चाहे वह योग हो या कोई प्रॉडक्ट, जिसे मैं इंडॉर्स करती हूं, जब भी मैं किसी प्रॉडक्ट से अपना नाम जोड़ती हूं, तो बहुत ज्यादा ध्यान रखती हूं और उस प्रॉडक्ट को खुद भी अपने परिवार के लिए इस्तेमाल करके देखती हूं।
शिल्पा आगे बताती हैं, आपकी ब्रैंड वैल्यू तब बढ़ती है, जब आप ज्यादातर चीजों के लिए न बोलते हैं। मैं यही कहूंगी कि आपके पास न बोलने का साहस होना चाहिए, फिर चाहे किसी भी ब्रैंड के लिए कितना भी पैसा मिल रहा हो। मैंने अपनी इस ब्रैंड वैल्यू को बनाए रखने के लिए बहुत सारे पैसे और प्रॉडक्ट को इंडॉर्स करने से इनकार किया है और जिन चीजों पर विश्वास करती हूं, उन चीजों को कम पैसे लेकर भी इंडॉर्स किया है।