Site icon Navpradesh

शिल्पा शेट्टी: इंटरनेट ने जिन्हें बनाया स्टार, अब ‘सुपर डांसर’ का मंच बनाएगा उन्हें सुपरस्टार

Shilpa Shetty: Internet made her a star, now the platform of 'Super Dancer' will make her a superstar

Shilpa Shetty Internet made her a star

मुंबई ।Shilpa Shetty : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बेहद लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहा है।
इस बार का सीज़न बेहद खास है, क्योंकि इसमें भाग लेने वाले 12 प्रतिभागी न सिर्फ बेहतरीन डांसर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़े सितारे बन चुके हैं। अपने वायरल डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद अब ये युवा कलाकार एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं। ये सभी मिलकर लाइव मंच पर अपने दमदार टैलेंट से जजेस और दर्शकों का दिल जीतेंगे।
शिल्पा शेट्टी ने कहा, “हर कंटेस्टेंट अपनी एक अलग स्टाइल और विविधता लेकर आया है। ये युवा कलाकार बेहद आत्मविश्वासी हैं और सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ‘इंटरनेट ने जिन्हें बनाया स्टार, अब स्टेज बनाएगा उन्हें सुपरस्टार’ इस सीज़न की थीम को यह पंक्ति बहुत ही खूबसूरती से बयाँ करती है।

बहुत से लोगों के साथ मैंने भी इनकी परफॉर्मेंस इंटरनेट पर देखी और बहुत मुझे यह खूब पसंद आई, लेकिन अब इन्हें ‘सुपर डांसर’ जैसे भव्य मंच पर लाइव परफॉर्म करते देखना वाकई रोमांचकारी होगा। मुझे यकीन है कि इस सीजन में कुछ जबरदस्त परफॉर्मेंसेस देखने को मिलेंगी और दर्शक इसे भरपूर एन्जॉय करेंगे।”
शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टनजी की तिकड़ी इस शो को जज करेगी। आगामी सीजन हाई-एनर्जी परफॉर्मंस, यूनिक डांस स्टाइल और जुनून की दावत देता है।

Exit mobile version