Site icon Navpradesh

Shibu Soren Illness : शिबू सोरेन की तबीयत फिर नाज़ुक…बेटे हेमंत ने तुरंत छोड़ा सरकारी कार्यक्रम…

Shibu Soren Illness

Shibu Soren Illness

Shibu Soren Illness : झारखंड की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में शामिल दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती 81 वर्षीय शिबू सोरेन की हालत में पहले जहां मामूली सुधार हो रहा था, वहीं शुक्रवार को अचानक उनकी स्थिति फिर से चिंताजनक हो गई।

बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जैसे ही खबर मिली, वे तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। यह सब तब हुआ जब वे मानसून सत्र में हिस्सा लेने के बाद राजधानी में एक तय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें संदेश मिला, वे कार्यक्रम के बीच से ही चुपचाप निकल गए।

सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन(Shibu Soren Illness) बीते एक साल से डायलिसिस पर हैं। उन्हें डायबिटीज, किडनी और हार्ट से जुड़ी पुरानी तकलीफें हैं। इससे पहले भी उनकी बायपास सर्जरी हो चुकी है और इस बार उन्हें कुछ समय तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।

राजनीति से ज्यादा पिता के लिए फिक्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अचानक यूं कार्यक्रम छोड़ना यह दिखाता है कि एक नेता से पहले वे एक बेटे हैं। ऐसे समय में जब उनका पूरा फोकस राज्य के कामकाज पर होना चाहिए था, वे अपने बीमार पिता के पास रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपने पिता के इलाज के हर पहलू पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले भी जब शिबू सोरेन(Shibu Soren Illness) अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब भी हेमंत ने कई सरकारी बैठकों को स्थगित कर दिया था।

जनता के बीच ‘दिशोम गुरु’ के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं

शिबू सोरेन(Shibu Soren Illness) झारखंडी अस्मिता का वो नाम हैं जिन्हें जन आंदोलनों से लेकर सत्ता के गलियारों तक हर जगह सम्मान मिला है। गांव, जंगल और ज़मीन से जुड़े मुद्दों पर उनके संघर्षों को लोग आज भी याद करते हैं। राज्य के कई हिस्सों से यह खबर मिल रही है कि आमजन, आदिवासी समाज और उनके समर्थक प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Exit mobile version