मुंबई, नवप्रदेश। 2022 शहनाज गिल के फैंस के लिए स्पेशल रहा है। इस साल, शहनाज ने अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वह जल्द ही सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वहीं अब साल के अंत में फेमस रैपर एमसी स्क्वायर के साथ उनका सॉन्ग ‘घनी सयानी’ काफी पसंद किया जा रहा है।
शहनाज गिल, एमसी स्क्वायर दोनों ही अपने लेटेस्ट सॉन्ग के प्रमोशन के सिलसिले में सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर पहुंचे। इस वीकेंड का वार में दोनों शो में नजर आएंगे। इस एपिसोड में सलमान और शहनाज के फैंस के लिए काफी कुछ खास होने वाला है। गौरतलब है कि शहनाज ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट थीं, जिसमें वह दूसरी रनर-अप रहीं।
सोशल मीडिया पर इस समय आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर शहनाज गिल को मेगास्टार सलमान खान के साथ ‘दिल दियां गल्लां’ गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। बाद में, उन्हें मंच पर उन्हें गर्मजोशी से गले लगते और उन्हें ‘भाईजान’ कहते हुए देखा जा सकता है।
हमें ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर शहनाज़ और एमसी स्क्वायर की झलक देखने को मिली है शहनाज़ को एक खूबसूरत ब्लू कलर की ड्रेस पहने देखा जा सकता है, जिसमें उनका परफेक्ट फिगर लोगों का ध्यान खींच रहा है। जबकि एमसी स्क्वायर फुल ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं।