Site icon Navpradesh

Shefali Jariwala Death : जिन्हें खोया, उन्हीं से दोबारा जुड़ गई…शेफाली और सिद्धार्थ की अधूरी मोहब्बत अब सोशल मीडिया पर अमर हो गई…

नई दिल्ली, 2 जुलाई। Shefali Jariwala Death : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का असामयिक निधन उनके लाखों चाहने वालों को स्तब्ध कर गया। फिटनेस की दीवानी, आत्मविश्वासी और दिल की बेहद साफ… शेफाली ने अपनी जिंदगी में कभी खुलकर प्यार किया, और उसे कभी शब्दों से छुपाया नहीं। लेकिन जो बात इस खबर को खास बनाती है, वो है – उनका “पहला और शायद आखिरी इश्क़” – सिद्धार्थ शुक्ला।

बिग बॉस में नहीं, उससे पहले शुरू हुई थी ये कहानी:

बहुत कम लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ और शेफाली की मोहब्बत ‘बिग बॉस 13’ के घर से 15 साल पहले शुरू हुई थी। वक्त, हालात और करियर ने उन्हें अलग कर दिया… लेकिन जब दोबारा मिले, तो आंखों ने कुछ नहीं छुपाया।

बिग बॉस के घर में जब शहनाज़ गिल ने शेफाली से प्यार पर सवाल (Shefali Jariwala Death)किया, तो वो मुस्कुराते हुए बोलीं –

“मैं बहुत प्यार करती हूं इसको।”

उस एक वाक्य ने सिद्धार्थ के साथ उनके रिश्ते की गहराई और इमोशनल बॉन्ड को उजागर कर दिया।

अब वायरल हो रहा है वो वीडियो, जो सिर्फ मज़ाक नहीं था:

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ और शेफाली एक-दूसरे को छेड़ते, मुस्कुराते और पुराने पलों को याद करते दिखाई देते हैं।

“अब सबके सामने मिल सकते हैं… टॉयलेट के पास छिपकर मिलने की जरूरत नहीं है…”

यह मज़ाक भरा संवाद अब फैंस की आंखें नम कर रहा है।

अब दोनों साथ नहीं हैं… लेकिन इंटरनेट पर आज भी साथ हैं:

साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई (Shefali Jariwala Death)थी। उस वक्त शेफाली ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था:

“Some voids never fill… miss you Sid.”

अब 2025 में शेफाली के जाने के बाद, वही पोस्ट दोबारा वायरल हो रही है – और दोनों की “मौन में रह गई मोहब्बत” को फिर से जिंदा कर रही है।

Exit mobile version