Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : शीशमहल बनेगा म्यूजियम

Sheeshmahal will become a museum

Sheeshmahal will become a museum

Sheeshmahal will become a museum: इंतजार की घडियां खत्म हुई। नई दिल्ली को रेखा गुप्ता के रूप में नई मुख्यमंत्री मिल गई। जिन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के पहले ही यह घोषणा कर दी की वे शीशमहल में नहीं रहेंगी।

शीशमहल को म्यूजियम बनाया जाएगा। अच्छा है। म्यूजिम बनेगा तो नई दिल्ली के बाशिंदे यह देख सकेंगे कि शीशमहल में घुंघरू सेंठ ने अपने ऐसो आराम के लिए कैसी कैसी सुविधाएं जुटा रखी थी? प्रस्तावित म्यूजियम में क्या होगा यह तय नहीं है लेकिन वहां घुंघरूओं का भी एक छोटा संग्राहलय बनायस जाना चाहिए। ताकि घुंघरू सेठ की स्मृतियां भी उस म्यूजिमयम से जुडी रहे।

Exit mobile version