Site icon Navpradesh

Shocking : याचिकाकर्ता- गूगल पर लिखो अभिनेत्री का नाम तो दिखते हैं अश्लील कंटेंट, जानें कौन है वो व क्या है मामला

sharlin porn case, porn video publication allegation against sharlin chopra, navpradesh,

sharlin porn case

Sharlin Porn Case : अभिनेत्री के खलाफ एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने दाखिल की है याचिका

मुंबई। Sharlin Porn Case : एक अभिनेत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है। इस याचिका में कहा गया है अभिनेत्री शर्लीन चोपड़ा का नाम गूगल पर टाइप करने पर अश्लील कंटेंट सामने आते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेवानिवृत्त अधिकारी मधुकर केनी ने 19 फरवरी को शर्लीन के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। शर्लीन (Sharlin porna case) के खिलाफ पोर्न वीडियो पब्लिश करने का आरोप है।

शर्लीन ने आरोपाें को किया खारिज

हालांकि अभिनेत्री शर्लीन ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने इस मामले में न्याय के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लीन चोपड़ा हमेशा अपन विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार वे अश्लील वीडियो प्रकरण के कारण चर्चा में है। इस मामले में पुलिस विधिवत जांच करने के कारण शर्लीन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि 22 फरवरी तक हम शर्लीन को गिरफ्तार नहीं करेंगे।

आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। दूसरी ओर शर्लीन ने खुद पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक सबक्रिप्शन बेस्ड अंतरराष्ट्रीय पोर्टल के लिए उन्होंने ये वीडियो शूट किए थे। लेकिन किसी ने तो भी ये वीडियो फ्री वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। उनके वीडियो की पायरेसी की जा रही है। लिहाजा साइबर पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

Exit mobile version