Sharad Pawar’s counterattack : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन वहां अभी से आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत महाराष्ट्र दौरे के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की।
उन्होंने दिग्गज नेता शरद पवार को महाभ्रष्टाचारी बता दिया। इसके जवाब में शरद पवार ने अमित शाह को तड़ीपार कह दिया। जाहिर है ज्यों-ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आती जाएगी यह जुबानी जंग और ज्यादा तेज होती जाएगी।
इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन इन नेताओं को ध्यान रखना चाहिए कि जिनके अपने घर शिशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते।