पुणे/ए.। एनसीपी चीफ शरद पवार (sharad pawar on corona vaccine) ने उन खबरों को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिनमें कहा जाता था कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। पवार (sharad pawar on corona vaccine) ने इन खबरों को लेकर शुक्रवार को अपनी बात मीडिया के सामने रखी है।
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : कोरोना हुआ तो सीएम ममता बनर्जी के गले लगूंगा की धमकी देने वाले भाजपा नेता हो गए कोविड पॉजिटिव, ये था विवाद…
पवार ने कहा कि उन्होंने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट (serum institute) में जाकर कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है। बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की वैक्सीन आर ट्रिपल बीसीजी बूस्टर ली है। उन्होंने उन खबरों को गलत बताया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट (serum institute) जाकर कोरोना की वैक्सीन ली है।
शुक्रवार को पवार ने कहा कि उन्होंने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आर ट्रिपल बीसीजी बूस्टर वैक्सीन ली है। शरद पवार ने यह भी कहा कि न केवल उन्होंने बल्कि उनके स्टाफ ने भी यह वैक्सीन ली है।