कौशाम्बी, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है।
सरकार ने आम जनता को सारी स्वास्थ्य सुविधाएं देकर रखी (Shamefull Act In Uttarpradesh) हैं। लेकिन कर्मचारी उसका लाभ भी आम जनता तक पहुंचाने से कतरा रही है।
ताजा मामला कौशाम्बी जिला अस्पताल मंझनपुर का है। यहां एक शख्स को करीब आधे घंटे तक अपनी गर्भवती बीवी को कंधे पर लादकर वार्ड तक पहुंचाया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप (Shamefull Act In Uttarpradesh) मच गया।
बता दें कि सरसवां ब्लॉक के बख्सी का पुरा निवासी संतोष कुमार मजदूरी कर गुजारा करता है। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उसकी गर्भवती पत्नी अन्नू को प्रसव पीड़ा हुई।
इलाज के लिए वह आनन-फानन में पत्नी को लेकर जिला अस्पताल (Shamefull Act In Uttarpradesh) पहुंचा। इमरजेंसी में पता चला कि अभी स्ट्रेचर की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके बाद संतोष कंधों पर लादकर ही पत्नी को वार्ड लेकर पहुंचा।