Site icon Navpradesh

Shameful Picture : एंबुलेंस नहीं आने से घायल युवक को जेसीबी ने पहुंचाया अस्पताल

Shameful Picture: JCB took the injured youth to the hospital due to non-availability of ambulance

Shameful Picture

जबलपुर/नवप्रदेश। Shameful Picture : कटनी जिले में एक बार फिर बदहाल स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर देखने को मिली। दुर्घटना की सूचना देने के बाद जब आधे घंटे बीत जाने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो घायल युवक को जेसीबी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल 

जानकारी के अनुसार मामला कटनी जिले के बरही (Shameful Picture) थाना क्षेत्र में खितौली रोड का बताया जा रहा है। यहां दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 पर हादसे की जानकारी दी और एंबुलेंस भेजने को कहा, लेकिन करीब आधे घंटे बाद भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। मौजूद लोगों ने कई ऑटो वालों से भी अस्पताल चलने कहा लेकिन कोई नहीं रुका।

मजबूरी में युवक की जान बचाने के लिए एक दुकानदार उसे अपनी जेसीबी के लोडिंग बकेट में रखकर अस्पताल ले गया। वहीं, एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर सीएमएचओ प्रदीप मुढ़िया ने कहा कि एंबुलेंस दूसरे गांव से आ रही थी, इसलिए घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंच सकी। नई एंबुलेंस के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

घटना का वीडियो मंगलवार (Shameful Picture) को सामने आया है। हादसे में घायल युवक की पहचान गैरतलाई गांव के महेश बर्मन (25) के रूप में की गई है। प्रदेश में समय पर एंबुलेंस न पहुंचने की घटनाएं इससे पहले भी देखने को मिल चुकी हैं। कई जिलों में गर्भवती महिलाओं और बीमारों को समय पर अस्पताल ले जाने एंबुलेंस नहीं पहुंच रही है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में मौत के बाद शव वाहन नसीब नहीं हो रहे हैं।

Exit mobile version