नई दिल्ली, नवप्रदेश। हॉलीवुड पॉपस्टार शकीरा (Shakira-Gerard Breakup) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। शकीरा का 12 साल का रिश्ता अब टूट चुका है।
शकीरा इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं। दोनों कपल्स ने एक दूसरे को पहली ही नजर में पसंद कर लिया था। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को बहुत प्यार दिया और ये रिश्ता उनके बॉयफ्रेंड के चीट (Shakira-Gerard Breakup) के कारण टूट गयाय़
El Periodico की रिपोर्ट के मुताबिक, शकीरा और जेरार्ड काफी दिनों से अलग रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर गया है।
इसका कारण शकीरा का जेरार्ड को किसी दूसरी महिला के साथ पकड़ना है। कहा जा रहा है कि जेरार्ड इस समय शकीरा से दूर बार्सिलोना में रह रहे हैं। शकीरा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट करना बंद कर दिया है। हम डाल रहे हैं दोनों के 12 साल (Shakira-Gerard Breakup) पुराने रिश्ते पर एक नजर।
शकीरा और Gerard Piqué के रिश्ते की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। Gerard Piqué फेमस फुटबॉल प्लेयर हैं। साल 2010 में फीफा वर्ल्ड कप में उन्होंने शकीरा के हिट गाने वाका वाका के वीडियो में काम किया था।
यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और शकीरा अपने से 10 साल छोटे जेरार्ड पर अपना दिल हार बैठी थीं। शकीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वह जेरार्ड को नहीं जानती थीं। जेरार्ड के मुताबिक, उन्होंने शकीरा को मैसेज किया था, जिसके बाद दोनों की बातचीत की शुरुआत हुई।