Shailendra Pandey Misbehavior Case : सर्किट हाउस में तैय्यब हुसैन ने विधायक शैलेंद्र पांडेय से बदसलूकी की थी
रायपुर/नवप्रदेश। Shailendra Pandey Misbehavior case : विधायक शैलेंद्र पांडेय से बदसलूकी मामले में बिलासपुर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैय्यब हुसैन को पदमुक्त कर दिया गया है। मामला बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के दौरान का है। सर्किट हाउस में तैय्यब हुसैन ने विधायक शैलेंद्र पांडेय से बदसलूकी की थी। इस घटना ने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांच समिति बनाई थी। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मोहन मरकाम को सौंप दी थी। इसमें तैय्यब हुसैन को पदमुक्त करने की सिफारिश की गई थी। और अंतत: बुधवार को तैय्यब हुसैन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया।