Site icon Navpradesh

सीएम का बड़ा ऐलान, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को अब हर महीने 10 हजार रूपए पेंशन

shahid veer narayan singh shahadat diwas, cm baghel increase pension of heir of shahid veer narayan singh, navpradesh,

shahid veer narayan singh shahadat diwas

Shahid veer narayan singh shahadat diwas : मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर सोनाखान पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

सोनाखान/नवप्रदेश। Shahid veer narayan singh shahadat diwas : अब शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह (Shahid veer narayan singh shahadat diwas) के शहादत दिवस पर बलौदाबाजार जिले के सोनाखान पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की बघेल ने वीरभूमि सोनाखान में निर्मित विशाल शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों से उनके निवास में जाकर सौजन्य मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान योजना के तहत दी जा रही एक हजार रूपए की पेंशन राशि को बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रति माह देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए सोनाखान और जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।

वंशजों केे आवास स्थलों का होगा जीर्णोद्धार :


मुख्यमंत्री ने कुरूपाठ देवस्थल तक सुगमता पूर्वक आने-जाने के लिए पक्की सीढ़ी निर्माण कराने और शहीद के वंशजों के आवास स्थलों का जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति भी दी। इस अवसर पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री चन्द्रदेव राय एवं कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version