दुर्ग। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत ससंद विजय बघेल, विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक अरुण वोरा ने जनप्रतिनिधियों व नागरिको के बीच स्टेशन रोड ग्रीन चौक के बीचों बीच चौराहे पर शहीद चौक सौन्दर्याकरण एवं शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सरदार उधम सिंह, क्रांतिकारी, चन्द्रशेखर आजाद एवं सुभाष चंद्रबोस की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। सांसद, विधायक व महापौर ने इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ग्रीन चौक में निर्मित यह आदमकद मूर्ति 7 फीट ऊंची और 300 किलो वजनी है। लगभग 70 लाख से ग्रीन चौक में सरदार उधम सिंह, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद बोस की प्रतिमा अनावरण किया गया। इस अवसर पर कहा कि प्रतिमाएं सम्मान का प्रतीक है। शहर के चौराहों पर लगी प्रतिमा हमको उनके कार्यों ओर बलिदानों को याद कराती है। इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगी। उन्होंने शहर क्षेत्र अंतर्गत महापुरुषों के प्रतिमाओं का रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मौजूद नागरिको एवं सिंघ सभा समाज के लोगो सभी अतिथियों को बधाई दी। विशेष रूप से महापौर का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने ये भी कहा हम मेरा शहर,मेरी जिम्मेदारी पहल हमारे अतीत का सम्मान करते हुए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल,अध्यक्ष गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा अरविन्दर सिंग खुराना, अध्यक्ष, गुरुद्वारा गुरूसिंघसभा, एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, पार्षद राजकुमार नारायणी, संजय कोहले, भोला महोविया, अरुण सिंह, नरेश तेजवानी, नीता जैन, सत्यवती वर्मा, बिजेंद्र भारद्वाज, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, भास्कर कुंडले, फतेहसिंह भाटिया, राजेन्द्र पाल सिंग भाटिया, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपाकन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी, दिनेश नेताम, आरके जैन, पंकज साहू सहित आदि मौजूद रहें।
बता दे कि नगर निगम से 30 लाख से लगभग 2 साल पहले की स्वीकृति गई गई थी।स्व.श्री मोतीलाल वोरा,राज्यसभा सांसद निधि, पूर्व विधायक अरूण वोरा,विधायक निधि, मनीष पारख, समाज सेवक एवं संचालक लाईफ केयर एन्ड रिसर्च सेन्टर। सौजन्य गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा दुर्ग स्टेशन रोड द्वारा लंबे समय से मांग की गई थी।