Shahbaz Sharif puppet of Pakistani army: पाकिस्तान में बड़ी मजेदार अंताक्षरी चल रही है। कट्टे की नोंक पर फील्ड मार्शल बने असीम मुनीर गा रहे हैं-नायक नहीं खलनायक हूं मैं जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं मैं….। पाकिस्तानी सेना के हाथों की कठपुतली बने शाहबाज शरीफ गुनगुना रहे हैं।
तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो…। जेल में बंद इमरान खान रिरिया रहे हैं- हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमका मिली अब तो चारों तरफ बंद है किस्मत की गली…। पाकिस्तानी जनता बुदबुदा रही है- बदले बदले से सरकार नजर आते हैं हमें तो बर्बादी के असार नजर आते हैं…।