Site icon Navpradesh

नर्स ने सेक्स रैकेट में शामिल होने से किया इनकार, आरोपियों ने कर दिया ये हाल

sex racket, home nurse denies, navpradesh,

sex racket

नेदुमंगादु (तिरुवनंतपुरम) /नवप्रदेश। देह (sex racket) व्यापार गिरोह में शामिल लोग लड़कियों को अपने झांसे में लाने के लिए कई तरह की चाल चलते हैं। यहां तक कि हिंसा पर भी उतारू हो जाते हैं।

इसका उदाहरण नेदुमंगादु में सामने आया है। यहां सेक्स रैकेट में शामिल लोगों ने एक एक होम नर्स (home nurse denies) को देह (sex racket) व्यापार गिरोह में शामिल होने को कहा। लेकिन होम नर्स (home nurse denies)  ने ऐस करन से मना कर दिया।

जिस पर गिरोह के लोग इतने भड़क गए कि उन्होंने होम नर्स की मां पर हमला बोल दिया और उसके गहने भी लूट ले गए।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने बाद में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निखिल 30, निशाकुमारी 33, शांथी 37, वी विष्णु 27 है। हालांकि मुख्य आरोपी नवीन व उसका साथी आदर्श अब भी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक नवीन 18 मामलों में आरोपी हैं। जबकि अन्य आरोपी दर्जनभर से ज्यादा मामलों में शामिल हैं।

Exit mobile version