Site icon Navpradesh

Sex Racket : 5 युवतियां और 2 पुरुष धरे…गिरफ्तारी से बचने कूद गई थी छत से…इस तरह छुपे लेकिन…

Sex Racket: 5 girls and 2 men caught… jumped from the roof to avoid arrest… hid like this but…

Sex Racket

हरियाणा/नवप्रदेश। Sex Racket : हरियाणा के झज्जर में गुरूवार को अचानक पुलिस ने होटलों पर रेड कर दी। इसका पता चलते ही युवक-युवतियां कमरों से निकलकर भागने लगे। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह छत से कूद गई तो कई छिप गई।

हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर सबको धर दबोचा। इस कार्रवाई में 5 युवतियों और 2 पुरुषों को पकड़ा गया। उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सैक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद यह रेड की गई।

पुलिस के पहुंचते ही होटल में मची भगदड़

पुलिस ने दोपहर के समय करीब 12 बजे के आसपास छापेमारी आरंभ की। सबसे पहले पुलिस पुराना बस स्टैंड मार्ग के पास स्थित एक होटल में गई। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची होटल में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई जोड़े भागते हुए नजर आए। मौके पर से पुलिस ने 2 महिलाओं को गाड़ी में बिठाया। उसके बाद पास में ही स्थित एक गेस्ट हाउस में जाकर पुलिस ने एक युवती और एक युवक को पकड़ा (Breaking Sex Racket) फिर पुलिस की टीम उन्हें थाने में लेकर चली गई

Exit mobile version