Site icon Navpradesh

Sex Racket : हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 लड़कियों सहित 13 लड़के गिरफ्तार

Sex Racket,

इंदौर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर मौके से 7 लड़कियों और 13 लड़कों को हिरासत में लिया (Sex Racket) है।

पुलिस का कहना है कि इस सेंटर पर कई महीने से अनैतिक काम हो रहा था। पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

शहर में इसके पहले भी कई बार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी अनैतिक काम के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन के पास का (Sex Racket) है।

यहां बालाजी हाइट्स की चौथी मंजिल पर दबिश देकर पुलिस ने 7 लड़कियों और 13 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ शराब मिली है। स्पा की आड़ में यहां काफी समय से अनैतिक कार्य को अंजाम दिया (Sex Racket) जा रहा था।

टीआई संजय सिंह बैस ने कहा कि ये काम लंबे समय से जारी था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने रेड मारकर 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है। युवतियों में अधिकतर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों की हैं, जो संचालक के बुलाने पर आती थीं। फिलहाल पुलिस  सभी के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version