Site icon Navpradesh

Septic Tank Accident : खुला सेप्टिक टैंक बना मौत का जाल, दो साल की मासूम की गई जान

Septic Tank Accident

Septic Tank Accident

घर में खुशियों का माहौल था, रस्म की तैयारी चल रही थी और एक मासूम खेलते-खेलते अपनों के बीच ही कहीं ओझल (Septic Tank Accident) हो गई। किसी को अंदेशा तक नहीं था कि कुछ ही पलों में यह खुशी मातम में बदल जाएगी। जब तक सच्चाई सामने आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह दर्दनाक घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र, शीतला तालाब के पास की है। यहां सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिरने से 2 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने सफाई के बाद भी गड्ढे को न तो ढंका और न ही सुरक्षित किया, जिसकी भारी कीमत एक मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची मूल रूप से राजिम की रहने वाली थी और अपने परिजनों के साथ गोद भराई की रस्म में शामिल होने रिश्तेदार के घर (Septic Tank Accident) आई थी। घर के आंगन और आसपास खेलते समय वह अचानक खुले सेप्टिक टैंक के गड्ढे में जा गिरी। काफी देर तक बच्ची के नजर न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद यह भयावह सच्चाई सामने आई।

परिजन तुरंत बच्ची को गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और गहरा शोक फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गड्ढे को समय रहते ढक दिया गया होता या चेतावनी के इंतजाम किए गए होते, तो यह हादसा टल सकता था।

सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Septic Tank Accident) गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिक की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है और लापरवाही साबित होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर शहरी इलाकों में निर्माण और मरम्मत कार्यों के दौरान बरती जा रही गंभीर लापरवाही को उजागर करती है, जहां थोड़ी सी असावधानी किसी की पूरी जिंदगी छीन सकती है।

Exit mobile version