इटावा, नवप्रदेश। कोटा के इटावा कस्बे में एक शादी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां गुरुवार दोपहर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। हेलिकॉप्टर से आए दुल्हे को देखने के लिए गांव की भीड़ जमा हो गई।
दूल्हे सुनील ने बताया कि उसके पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा अपनी बहू को हेलिकॉप्टर से लेकर (See Off Bride In Helicopter) आए।
जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर कृष्णमुरारी प्रजापति धर्मपुरा रोड़ इलाके में रहते हैं। कृष्णमुरारी के बेटे सुनील की शादी इटावा की रहने वाली रेखा से हुई।
दुल्हन रेखा बीएड की तैयारी कर रही है और दूल्हा सुनील MA की पढ़ाई पूरी करने के बाद ITI कर चुका है। साथ ही पिता के साथ प्रोपर्टी का काम संभालता है। 26 जनवरी के दिन दोनों ने फेरे लिए (See Off Bride In Helicopter) थे।
मुरारी ने बताया कि वह पिछले 30 साल से प्रोपर्टी का काम करते हैं। 28 मार्च 2022 को बेटे सुनील की सगाई की थी। उसी दिन मन में इच्छा थी कि बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने जाए। इसके लिए उन्होंने दिल्ली में संपर्क किया। साढ़े 7 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बुक (See Off Bride In Helicopter) किया।
जिला प्रशासन से अनुमति मांगी। प्रशासन ने 26 व 27 जनवरी के लिए परमिशन दी। हेलिकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके दादा रामगोपाल,दादी रामभरोसी, व 6 साल का भांजा सिद्धार्थ मौजूद रहा। इटावा पहुंचते ही ग्राउंड पर लोगों का हुजूम उमड़ गया।