रायपुर/नवप्रदेश। Security System Exposed : पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद भी दिखने की कोशिश में है। राजधानी में बुधवार को प्रशासन फ्लैग मार्च करता रहा और गली के गुंडे बेख़ौफ़ घटना को अंजाम देते रहे। प्रशासन की मुस्तैदी की गली के गुंडों ने पोल खोलकर रख दी है।
आदर्श आचार संहिता प्रदेशभर में लागू है। आचार संहिता लगने के बाद भी बदमाश पुलिस पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, बेख़ौफ़ बदमाश गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं पीछे नहीं हट रहे हैं।
सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट
टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव में स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में गेट नंबर 3 के पास ड्राइवर सूरजपुर से लौट रहा था। ड्राइवर गेट से बाहर निकल रहा था कि, कुछ बदमाश आये और उसकी गर्दन पर चाकू टिकाकर 18 सौ रुपए लूट कर फरार हो गए।
देखा जाये तो छत्तीसगढ़ में अपराध और अपराधी दोनों ही बड़ी चुनौती बने हुए हैं। आचार संहिता लगने के बाद भी बदमाशो पर पुलिस का खौफ नहीं है। बेख़ौफ़ बदमाश गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं पीछे नहीं हट रहे हैं।
गुरुवार रात धरसींवा में एक खुलेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। शुक्रवार तड़के 5 बजे सीएम हाउस के एक ड्राइवर के साथ बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
इसी तरह चिल्लाकर बात किया तो लड़कों ने इतना पीटा कि युवक गंभीर रूप से घायल है। बताते हैं कि चिल्लाकर बात किया तो लड़कों ने पीटा। बेल्ट और मुक्कों से पीटते हुए घर तक दौड़ाया। घटना में एक का सिर फूटा, दूसरे का चेहरा नीला पड़ गया है।
घटना में शामिल 4 गिरफ्तार किये गए हैं। मारपीट की पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें करीब आधे दर्जन युवक मारपीट करते दिख रहे है।
मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा इलाके में चिल्लाकर बात करने पर दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट हो गई है।