Site icon Navpradesh

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, सीआरपीएफ का जवान शहीद

bijapur naxal police encounter, five jawan feared martyred,

bijapur naxal police encounter, five jawan feared martyred,

बीजापुर/नवप्रदेश। सुरक्षाबलों (security force) और नक्सलियों (naxals) के बीच सोमवार की दोपहर मिरतुर थाना क्षेत्र के हुर्रेपाल के जंगल में हुई मुठभेड़ (encounter) में सीआरपीएफ का एक जवान (crpf jawan) शहीद (martyred) हो गया। डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सोमवार को सर्चिंग पर निकली थी। तभी फोर्स का नक्सलियों से सामना (ecnounter) हो गया।

एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सोमवार की दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान (crpf jawan) हुर्रेपाल के जंगलों में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे तभी जवानों को देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान 170 बटालियन में पदस्थ जवान मुन्ना यादव निवासी (झारखंड) शहीद (martyred) हो गए। एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों (naxals) का मूवमेंट है। इसके बाद फोर्स (security forcce) के जवान इस बीहड़ जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। यह इलाका बहुत ही दुर्गम माना जाता है।

Exit mobile version