भारत के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया ढाका की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान
नवप्रदेश डेस्क। Security Beefed Up At Bangladesh High Commission : बांग्लादेश में निर्वाचित शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद भारत स्थित बांग्लादेश उच्चायोग भवन की बढ़ा दी गई है। टू लेयर में बिल्डिंग के अंदर और बाहर में पुलिस और फ़ोर्स तैनात किया गया है। निर्देशों के बाद बांग्लादेश भवन के आसपास के रास्तों को बेरिकेटिंग से महफूज़ किया गया है। दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है।
बता दें की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना फ़िलहाल दबाव में आकर इस्तीफा दे निर्वासन की कगार पर हैं। उनके स्थान पर अब अंतरिम सरकार के गठन और पुनः शांति बहाली का बीड़ा बांग्लादेश की सेना ने लिया है। मुक्ति संग्राम सेनानियों के आरक्षण कोटे को लेकर पखवाड़े भर से जल रहा बांग्लादेश और 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद आज उग्र भीड़ ने ढाका में PM आवास पर कब्ज़ा कर लिया है।
पुलिस खौफ में सेना फ़िलहाल मुख्य भूमिका निभाएगी
प्रधानमंत्री शेख हसीना का साथ नहीं देने और प्रदर्शनकारियों से आवास की हिफाज़त करने में नाकाम बांग्लादेशी सेना पर अंतरिम सरकार बनाने का दारोमदार है। इसमें सेना प्रमुख की अपील का प्रदर्शनकारियों और उनकी उग्रता पर कितना असर पड़ेगा यह कहना आसान नहीं। लेकिन यह समझा जा रहा है कि शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के पीछे सेना की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता।