बिलासपुर, 9 जुलाई| SECL Strike Impact : चार प्रमुख श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देशभर की कई औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) पर भी देखा गया। हालांकि, एसईसीएल की उत्पादन गतिविधियों पर इसका प्रभाव सीमित रहा और खुली खदानों में कार्य लगभग सामान्य रूप से चलता रहा।
क्या रहा श्रमिक उपस्थिति का हाल?(SECL Strike Impact)
सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट में उपस्थिति रही लगभग 51%
दूसरी पाली में कार्यसंचालन सामान्य नजर आया
एसईसीएल की कुल 20 खुली खदानों में से:
15 खदानें पूरी तरह चालू रहीं(SECL Strike Impact)
4 खदानें आंशिक रूप से प्रभावित हुईं
भूमिगत खदानों पर दिखा अपेक्षित असर(SECL Strike Impact)
एसईसीएल की 37 भूमिगत खदानों में से
28 खदानों में कार्य सामान्य या आंशिक रूप से प्रभावित
हड़ताल का अपेक्षाकृत ज्यादा प्रभाव इन खदानों में नजर आया
फिर भी मुख्य उत्पादन खुली खदानों से होने के चलते कुल उत्पादन पर सीमित असर
फिलहाल क्या है स्थिति?(SECL Strike Impact)
यह रिपोर्ट सुबह की पाली और जनरल शिफ्ट पर आधारित है।
दूसरी पाली और शेष दिन के कार्य संचालन की स्थिति को लेकर अगली अपडेट शीघ्र दी जाएगी।