Site icon Navpradesh

SEAT-26 Recruitment Exam : एक वायरल पत्र और मच गया हड़कंप, भर्ती परीक्षा से पहले व्यापम को उठाना पड़ा सख्त कदम

SEAT-26 Recruitment Exam

SEAT-26 Recruitment Exam

सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 (SEAT-26) को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी निर्देश पत्र वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने कड़ा रुख अपनाया है। भ्रामक दस्तावेज़ के सामने आने के बाद व्यापम ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, SEAT-26 परीक्षा से संबंधित यह कथित निर्देश पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से प्रसारित (SEAT-26 Recruitment Exam) किया गया। इसमें परीक्षा की तिथि, नियमों और प्रक्रियाओं को लेकर ऐसी जानकारियां दी गई थीं, जो आधिकारिक सूचनाओं से मेल नहीं खाती थीं। इस वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई।

SEAT-26 Recruitment Exam

व्यापम अधिकारियों ने दस्तावेज़ की जांच के बाद स्पष्ट किया कि यह निर्देश पत्र पूरी तरह फर्जी है और इसे परीक्षा मंडल की ओर से किसी भी स्तर पर जारी (SEAT-26 Recruitment Exam) नहीं किया गया है। परीक्षा से जुड़ी व्यवस्था को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

इस संबंध में व्यापम के कंट्रोलर हिमांशु अग्रवाल द्वारा नया रायपुर स्थित थाना राखी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत में अज्ञात व्यक्ति या समूह पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने, उसे सार्वजनिक मंचों पर वायरल करने और परीक्षार्थियों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यापम ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी संदेश, पत्र या निर्देश पर भरोसा न करें। परीक्षा से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल व्यापम की अधिकृत वेबसाइट और प्रमाणिक माध्यमों के जरिए ही जारी की जाती हैं।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि SEAT-26 भर्ती परीक्षा से जुड़े प्रामाणिक दिशा-निर्देश नियत समय पर आधिकारिक रूप से जारी किए जाएंगे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस तरह की फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर कोई आंच न आए।

Exit mobile version