नई दिल्ली, नवप्रदेश। आपने सड़क पर लोगों को बिना हेलमेट की ड्राइविंग करते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन कुछ तो ऐसे होते हैं जो सड़क पर बाइक स्टंट करते हैं। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं होता कि अगर वह स्टंट करते वक्त गिर भी जाएं तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।
हालांकि, भारत में लोग अपने जुगाड़ के लिए काफी माहिर हैं, कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल जाए इसके चक्कर में अपनी जान भी झोंक देते हैं।
आपने बाइक पर ट्रिपलिंग या चार लोगों को बैठाकर ड्राइविंग करते हुए देखा होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छोटी-सी गाड़ी पर ढेर सारा सामान लेकर जाते हैं।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी पर बैठकर सड़क पर जा रहा होता है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि वह शख्स अपनी सीट पर नहीं बैठा होता।
स्कूटी की सीट पर सामान बांधने के अलावा उसने आगे भी दुकान के सामानों को बांध रखा है। हालांकि, स्कूटी चलाते वक्त वह बिल्कुल भी भयभीत नहीं दिखाई दिया। जब वह गाड़ी चला रहा होता है तो उसके आस-पास यह देखकर बेहद डर गए कि ऐसे कोई कैसे कर सकता है। भयंकर ड्राइविंग को देखकर लोग हैरान रह गए।
ट्विटर पर इस वीडियो को @TelanganaCOPs ने इसी साल जून में शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मोबाइल क्षतिग्रस्त होने पर भी डेटा को फिर से रिकवर करने की संभावना है, लेकिन जिंदगी नहीं। इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बचें।’