Site icon Navpradesh

scindia ने कांग्रेस छोड़ने पर कहा- जो कहना था मैंने… शाम को…

scindia, resign from congress, kamalnath in congress , navpradesh

scindia

भोपाल/नवप्रदेश । सिंधिया (scindia)  ने कांग्रेस से इस्तीफा (resign from congress) दे दिया है। वहीं दूसरी ओर एक-एक कर कांग्रेस के विधायक व मंत्री भी इस्तीफा (resign from congress) दे रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) अपने इस्तीफे को लेकर फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं।

Jyotiraditya Scindia को हराने वाले केपी पर कार्रवाई में देर, एसपी का हुआ ये हाल

मीडिया द्वारा उनसे यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी। उन्होंने जवाब दिया- मुझे इस मामले में जो कहना था मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को लिख चिट्‌ठी में कह दिया है। उन्हाेंने पत्रकारोें के सवालों के जवाब में बस इतना ही कहा-सभी को होली की शुभकामनाएं। इस बीच शाम को वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम के बीच मध्य प्रदेश की कमलनाथ ( kamalnath government in crisis) सरकार  का गिरना तय माना जा रहा है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath government in crisis) ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उन्हें सिंधिया खेमे के मंत्रियों को हटाने की मांग की । राज्यपाल भी अपनी होली की  छुट्‌टी कैंसल करके बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं। बहरहाल सिंधिया ने कांग्रेस छोड़े जाने को लेकर इतना ही कहा कि उन्होंने जो कहना था चिट्‌ठी में कह दिया है। करीब 20 विधायक व मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Exit mobile version