Site icon Navpradesh

School will Open : स्कूल को लेकर DPI ने सभी कलेक्टर व DEO को जारी किया निर्देश…देखें 16 बिंदुओं का आदेश

School will open: DPI has issued instructions to all the collectors and DEOs regarding the school...see the order of 16 points

School will open

रायपुर/नवप्रदेश। School will Open : छत्तीसगढ़ में गरमी की छुट्टी के बाद 16 जून से फिर से स्कूल का संचालन शुरू होगा। गरमी की छुट्टी को लेकर DPI ने सभी कलेक्टरों और DEO को स्कूल के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं। अगल-अलग 16 बिंदुओं में जारी निर्देश में साफ है कि स्कूल के संचालन में कोरोना निमयों का भी पालन करना होगा।

मतलब अगर महिला स्वयं सहायता समूह व (School will Open) रसोईयों को अगर सर्दी खांसी या बुखार की शिकायत है तो उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। किसी भी घटना से बचने केलिए स्कूलों में रखे गये हैंड सैनिटाइजर को किचन और खाद्य पदार्थों से दूर रखने का निर्देश दिया गया है।

बच्चों के मध्याह्न भोजन (School will Open) को लेकर भी डीपीआई ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है। इसके तहत स्कूलों में ना सिर्फ खान पान और साफ सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है, बल्कि रसोईयों को खाने बनाने और परोसने के वक्त मास्क लगाकर रहने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version