रायपुर/नवप्रदेश। School Reopen : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल बाद 2 अगस्त को प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आज जारी कर दिया है। हालांकि कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था, जिस पर आज आदेश जारी किया गया है।
आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ (School Reopen) करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना स्कूल प्रबंधन के लिए निहायती जरुरी है। प्रबंधन को यह ध्यान रखना होगा कि बच्चे बाकायदा मास्क लगाकर ही स्कूल पहुंचे। स्कूल में बच्चों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की जानी है और बैठक व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है।
आदेश के अनुसार कक्षा एक से पांचवीं और कक्षा 8 की कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करने के बाद ही ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही की कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएगी, जहां कोरोना की पॉजिटिव दर बीते 7 दिनों तक 1 फीसद से कम रहा हो।
शाला में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या से आधी संख्या में विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल में प्रवेश (School Reopen) दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही किसी भी विद्यार्थियों को यदि सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य रोग हो तो उन्हें कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति को भी अनिवार्य नहीं किया गया है।
ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।