-
सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education) प्रेमसाय सिंह टेकाम (Minister Premasai Singh Tekam) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) पर आज सवेरे यहां सुभाष स्टेडियम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए। उन्होंने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे’ के साथ यहां उपस्थित सभी धर्मों के लोगों और बच्चों ने सामाजिक सदभाव और समरसता के लिए प्रार्थना की।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संबंध में महात्मा गांधी की सोच को साकार करने से ही पूरी मानव जाति का विकास हो सकता है। वर्तमान में गांधीजी के आदर्शों की प्रासंगिकता बढ़ गई है। वे संपूर्ण विश्व के लिए सामाजिक सररसता के अग्रदूत थे। उनके बताए आदर्श लंबे समय तक हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बापू का रास्ता ही देश के विकास के लिए सच्चा रास्ता है। उनकी विचारधारा को अपनाकर जीवन में प्रगति पथ पर बढ़ा जा सकता है। आज गांधीजी की जयंती केवल श्रद्धांजलि का ही नहीं, अपितु उनके सिद्धांतों और आदर्शों को कार्यरूप में परिणित करने का भी दिन है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि आज देश की दो महान विभूतियों महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करने का दिन है। आज के दिन उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लेना ही उनका असली सम्मान होगा। विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव भी इस अवसर पर मौजूद थे।