Site icon Navpradesh

संघ की पोशाक में बापू को गोली मारते दिखाया गोडसे को, विवाद

school, drama, rss costume, mahatma gandhi, shooting, project, navpradesh

drama on mahatma gandhi

जबलपुर/नवप्रदेश। एक स्कूल (school) में आयोजित नाटक (drama) में नाथूराम गोडस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss) की पोशाक (costume) पहनकर महात्मा गांधी (mahatma gandhi)  को गोली मारते (shooting) दिखाया (project) गया। इस पर नया विवाद हो गया। मध्य प्रदेश (madhya  pradesh) के जबलपुर (jabalpur) स्थित स्कूल में आयोजित नाटक में यह दिखाया गया।

आरएसएस (rss) व अन्य दक्षिण पंथी संगठनों (right wing organization) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर (fir) दर्ज करने की मांग की है। मामला स्माल वंडर स्कूल का है। स्कूल में आयोजित नाटक के दौरान ब’चों ने उन्हें बताई गई वेशभूषा पहन रखी थी।

जिस ब’चे ने गोडसे का किरदार निभाया उसने हॉफ पेंट, सफेद शर्ट व काली टोपी पहन रखी थी। इसे आरएसएसस (rss) की पोशाक (costume) माना जाता है। हालांकि अब हॉफ पेंट की जगह फुल पेंट ने ले ली है। इस ब’चे को बापू का रोल अदा करने वाले ब’चे पर बंदूक ताने भी दिखाया गया है। इस मामले में जबलपुर के एसपी को हिंदू सेवा परिषद ने लिखित में शिकायत की है और इस कृत्य में शामिल लोगों पर एफआईआर (fir) दर्ज करने की मांग की है। परिषद का कहना है कि ऐसा संघ की छवि खराब करने के लिए किया गया है।

Exit mobile version