Site icon Navpradesh

Scene Recreation Of Swati Maliwal Case : CM केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट

Scene Recreation Of Swati Maliwal Case :

Scene Recreation Of Swati Maliwal Case :

केजरीवाल के PA पर आरोप- स्वाति की शर्ट खींची, पेट पर लात मारी, पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ की

नवप्रदेश डेस्क। Scene Recreation Of Swati Maliwal Case : CM केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने CM आवास में सीन रीक्रिएट किया गया।

पुलिस स्वाति को लेकर शुक्रवार शाम को 6.30 बजे सीएम आवास पहुंची थी। ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था? इसके बाद वे शाम 7:10 बजे बाहर निकलीं।

सीएम के पीए बिभव कुमार पर स्वाति से मारपीट का आरोप है। उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। उधर बिभव ने इस मामले में शुक्रवार शाम को क्रॉस कम्प्लेंट दर्ज की। इस बीच, AAP ने इसे भाजपा की साजिश बताया। इस दौरान पुलिस ने सीएम आवास के स्टाफ से पूछताछ की। यह भी पता किया कि घटना के दिन (13 मई ) को कौन-कौन मौजूद था।

40 मिनट में क्या-क्या हुआ सीन रिक्रिएट

दिल्ली पुलिस ने यह देखा कि कहां पर सोफा था। जिस पर स्वाति मालीवाल बैठी थीं। वहां से कितनी दूरी पर टेबल था। आरोपी बिभव कहां से आए थे। किस जगह पर मारपीट हुई। कैसे मारा और कैसे धक्का दिया गया। मौके की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने जिन जगहों के बारे में बताया वहां से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल भी लिए।

Exit mobile version