नई दिल्ली/नवप्रदेश। अगर अपका खाता भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में है तो यह खबर (news)आपके लिए है जरूरी (important)। एसबीआई में खाता (account) होने के साथ अगर आप पेंशनधान धारी (Pension holder) है तो आपको 30 नवंबर (30 November) तक अपने जीवित (Living evidence) होने का प्रमाण पेश करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी पेंशन रोकी जा सकती है। एसबीआई में जीवित प्रमाण पत्र (Living evidence) देने के लिए केवल 10 दिनों का समय बचा हुआ है।
प्रमाण पत्र देना होगा अनिवार्य
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आपके जीवित होने का प्रमाण पत्र (Living evidence) देना अनिवार्य है। आप अपने पास के आधार सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी यह प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। ये सर्टिफिकेट डिजिटली भीजमा कराया जा सकता है।
सबसे ज्यादा खाते है एसबीआई के पास
देश भर में पेंशनभोगियों (Pension holder) के सबसे ज्यादा खाते भारतीय स्टेट बैंक के पास है। यह आप किसी सर्विस से रिटायर हो गए हो तो आपको जल्द से जल्द एसबीआई में जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होगा।