नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली की तिहाड़ जेल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन अपने पैरों में मसाज करवा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तिहाड़ जेल का है और उसमें नजर आ रहे शख्स सत्येन्द्र जैन ही है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि जैन बिस्तर पर लेटे हुए हैं और एक शख्स उनके पैरों में तेल लगाकर मसाज दे रहा है। यह वीडियो 13 सितंबर 2022 का है।
दावे के मुताबिक वीडियो जेल के सेल नंबर 4 ब्लॉक A का सीसीटीवी फुटेज है। इससे पहले ईडी ने भी दावा किया था कि सत्येन्द्र जैन को जेल के भीतर वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ईडी ने इसे लेकर कोर्ट में एक हलफनामा भी दाखिल किया था।
वीडियो आने के बाद दिल्ली की सियासी फिजा गर्म हो चुकी है। बीजेपी ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि जेल में मंत्री सजा नहीं काट रहे बल्कि मौज काट रहे हैं। वीडियो में वे किस तरह की फाइल चेक कर रहे हैं। इन सबकी जांच होनी चाहिए।